अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण

0
19

कल्याणी( टुडे न्यूज़).अमृता भारत परियोजना के तहत नदिया जिला के कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण पूरा हो गया है. सियालदह डिविजन के जन सूचना अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि
इस स्टेशन का समग्र सेवा विकास किया जा चुका है. स्टेशन पर सभी नई सेवाओं का उद्घाटन 22 मई को किया जाएगा. उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन राज्य में अमृत भारत परियोजना के तहत पूरा होने वाला पहला स्टेशन है. विकास कार्य पूरा होते ही उसी दिन सभी सेवाएं यात्रियों के लिए खोल दी जाएंगी.सियालदह डीआरएम राजीव सक्सेना ने अंतिम चरण की सेवा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि इसी माह स्टेशन का उद्घाटन कर दिया जाएगा. यह उद्घाटन दिल्ली से होगा. सियालदह डिवीजन के सूत्रों के अनुसार, स्टेशन भवन, शौचालय, शेड, बैठने की व्यवस्था और पेयजल की बुनियादी संरचना को आधुनिक मानकों के अनुरूप उन्नत किया गया है. इस स्टेशन को 103 स्टेशनों द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी.प्रारंभिक चरण में देश के 1,275 स्टेशनों पर काम चल रहा है. हाल ही में पूर्वी रेलवे के जीएम मिलिंद के देउस्कर ने कहा था कि अमृत भारत स्टेशनों पर काम अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा. यह निर्णय सियालदह शाखा पर कल्याणी घोषपाड़ा रेलवे स्टेशन का काम पूरा होने के बाद लिया गया. कल्याणी विश्वविद्यालय , एनसीसी अकादमी और शिक्षा संस्थान कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन के बगल में स्थित है. कई छात्र और प्रोफेसर इस स्टेशन का उपयोग करते हैं. यह स्टेशन अपने सातिमां मेले के लिए भी प्रसिद्ध है. रेलवे अधिकारियों का मानना ​​है कि स्टेशन के विकास से सभी की यात्रा सुगम हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here