आप करें तो रासलीला राहुल गांधी करे तो करेक्टर ढीला ?

0
1380

बीजेपी छोड़ने के बाद पहली बार कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.

इन दिनों देशभर में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ हर जगह चुनावी बहसें और रैलियों का शोर सुनाई दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड भी इस माहौल में रमता नजर आ रहा है. हाल ही में देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों में मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए हैं. वहीं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इन चुनावों में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. हाल ही में वो कांग्रेस में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ चुनावी रैली को संबोधित करते नजर आए ।

इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तारीफों के पुल बांधते नजर आए. बता दें कि हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए बालीवुड सुपरस्टार और पूर्व बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी ने स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा पहली बार चुनावी रैली में पहुंचे. उन्होंने मुंबई में हुई कांग्रेस रैली को संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here