अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किया गया मिसाइल परीक्षण ‘विश्वासघात’ नहीं है। ट्रंप ने ‘पोलिटिको’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘वे कम दूरी की (मिसाइल) थीं और मैं नहीं समझता कि यह विश्वासघात है।’
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया था। नवंबर 2017 के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला मिसाइल का परीक्षण था। ट्रंप ने कहा कि उनके उत्तर कोरिया के नेता किम जांग उन के साथ अच्छे संबंध हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता में उनका विश्वास किसी बिन्दु पर खत्म हो सकता है, लेकिन अभी बिल्कुल नहीं। उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है कि इसकी संभावना है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है।’
किम ने पिछले साल लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण नहीं करने का ऐलान किया था। इसके बाद सितंबर में जून में ट्रंप और किम के बीच पहली शिखर वार्ता हुई थी। इसके बाद इस साल फरवरी में दोनों नेताओं के बीच हनोई में हुई दूसरी वार्ता बिना नतीजे के समाप्त हो गई थी।