कोलकाता (टुडे न्यूज़) : नदिया जिले के हरिणघाटा में एनडीआरएफ की दूसरी वाहिनी के कैंप में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. एनडीआरएफ, दूसरी वाहिनी के कमांडेंट निशीथ उपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और जवानों में लड्डू बांटे. कमांडेंट निशिथ उपाध्याय ने कहा कि 74वां वस्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने के लिए और लोगों की जान बचाने में लगा हुआ है। इस लिए स्वतंत्रता दिवस पर यह संदेश है कि सभी लोग स्वयं की सुरक्षा और अपने सगे संबंधियों को सुरक्षित रखने पर ध्यान दें। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि करोना के दौरान हमारे कई जवान आपदा में फंसे लोगों को बचाते समय कोरोना से संक्रमित हो चुके थे। इलाज के बाद सभी ठीक है। हमारा कर्म साधारण लोगों की भलाई के लिए है। इसीलिए हम साधारण लोगों को इस महामारी से निपटने और लड़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं। हमारे जवान जहां भी हैं वे इस महामारी के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने रहने की सलाह दे रहे हैं।