एनसीसी कैडेट्स ने मनाया वर्चुअल योग दिवस

0
716

कोलकाता( टुडे न्यूज़):7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो 21 जून को पूरे देश में मनाया जाता है,
नदिया जिला के कल्याणी में
3 बंगाल गर्ल्स बीएन एनसीसी ने ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन किया है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए योग कार्यक्रम का आयो‍जन वर्चुअल माध्‍यम से ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. 3 बंगाल गर्ल्स बीएन एनसीसी ने योगा पर सम्मेलन, वेबिनार और व्याख्यान पिछले एक सप्ताह से आयोजन को मना रही हैं. कैडेट्स सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहे थे। एनसीसी के सोशल मीडिया और डिजिटल फॉर्म पर एक सप्ताह में 147 विडियो अपलोड किए गए है .इसके अलावा आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में 143 कैडेट्स ने ऑनलाइन भाग लिया.यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. कल्याणी,रानाघाट, नवादीप,कांचरापाड़ा, हालिशहर,नैहाटी,शक्तिनगर,फुलिया,कांकीनारा,चकदह के एनसीसी कैडेट्स साथ ही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमंत झा, एडीएम ऑफिसर मेज़र तरुणा ने घर पर योग कर अंतराष्ट्रीय योग दिवस में मनाया.कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमंत झा ने कहा कि
इसके माध्‍यम से लोगों को घर पर योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस वर्ष महामारी के समय में लोगों को शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ्‍य रहने का संदेश दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here