कोलकाता ( टुडे न्यूज़): नदिया जिला के
कल्याणी विश्वविद्यालय में 48 वीं पुनर्मिलन समारोह में पहला पुस्तक मेला का आयोजन किया बंगाली विभाजन ने। इस विभाजन का का शुरुआत 1971 में हुआ। इस वर्ष यह विभाग 50 साल पूरा किया। विश्वविद्यालय के कुलपति शंकर कुमार घोष ने दीप जलाकर पुनर्मिलन समारोह के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेले से कल्याणी विश्वविद्यालय के बंगाली छात्र ही नहीं, भारत के सभी छात्र इन पुस्तकों को पढ़कर लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर बांग्ला विभाग के प्रभारी सुखेंद्र विश्वास
पूर्व प्रोफेसर रीता मोदक और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।