कोलकाता ( टुडे न्यूज़): पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा में रेल कारखाना के 20 नंबर गेट के सामने प्रबंधक ने एक सौ जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री बांटी। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू और सोयाबीन थे। इस कार्यक्रम में कांचरापाड़ा रेल कारखाना के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और आरसीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुकुमार राय उपस्थित थे। रेल कारखाना के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने कहां की लॉक डाउन की अवधि बढ़ा देने के कारण लोगों में आर्थिक और खाद्य सामग्री के संकट संकटों का सामना करना पर रहा है क्योंकि लाक डाउन होने से कारखाने में अनेक श्रमिक ठेकेदार के अंदर काम करते हैं ।
इस वक्त उनके सभी का में बंद है इसीलिए हमारे कारखाना प्रशासन के तरफ से इन श्रमिकों व साधारण लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण किया है। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुकुमार राय ने कहा कि रेलवे इलाके में लॉक डाउन का पालन कराई से किया जा रहा है।