कोलकाता ( टुडे न्यूज़):
पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के हबीबपुर के इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई है. श्रद्धालुओं के बिना निकाली है रथ यात्रा. मायापुर इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर हबीबपुर में भी भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है. इस बार भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए विशाल रजत रथ तैयार किया गया, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार लगातार दूसरी बार मंदिर परिसर में ही रथयात्रा निकाली गई है. जिसका रजत रथ 25 फीट उंचाई का होगा और उसमें रथ यात्रा समिति के पदाधिकारियों के अलावा चुनिंदा लोग ही शामिल थे.पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते रथयात्रा मंदिर परिसर में ही निकाली गई. इस बार उम्मीद थी कि रथयात्रा निकालने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हबीबपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष सुंदर निमाई दास ने कहा कि
गत वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण कोई अनुष्ठान नहीं हो सका और इस वर्ष भी सादे तरीके से नौ दिनों तक पूजा किया जाएगा. भगवान का रथ भी सजधज कर मंदिर परिसर में नौ दिनों तक रखा जाएगा. पूजा के दौरान महाभोग भी नहीं बनाया जाएगा. मंदिर परिसर भी बंद रहेगा. श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन बाहर से ही कर सकेंगे. बताया कि सोमवार से पूजा आरंभ होगी और नौ दिनों तक विधि विधान से भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी