कोलकाता ( टुडे न्यूज़ ): देश की सीमा पर डटे हुए बीएसएफ के जवान सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी बखूबी कर रहे हैं। बीएसएफ की 153वीं बटालियन लॉकडाउन में कठिनाइयों से गुजर रहे सीमा क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों की मदद कर रही है। लॉकडाउन के दौरान सीमा क्षेत्र के लोग आजीविका के लिए गावों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में बीएसएफ की 153वीं बटालियन अपने सीनियर हेडक्वार्टर्स, सेक्टर कोलकाता व फ्रंटियर हेडक्वार्टर्स, दक्षिण बंगाल कोलकाता के सहयोग और दिशानिर्देश से प्रत्येक दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रही है। संकट की इस घड़ी में 153वीं बटालियन, बीएसएफ के कमांडेंट जवाहर सिंह नेगी की देखरेख में सीमा क्षेत्र में रह रहे गरीबों को जरूरी सहायता पहुंचाई जा रही जिससे उनकी आजीविका काफी हद तक आसान हो गई है। लोग भी इस सेवा की प्रसंशा कर रहे हैं।