कोलकाता (टुडे न्यूज़) :
लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे रिक्शा चालक और दिहाड़ी मजदूर भूखा न सो जाएं, इसके लिए लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता कांकुड़गाछी, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन व लायंस क्लब के अन्य शाखाओं ने संकल्प लिया है। संकल्प यह है कि जब तक लॉकडाउन जारी है, तबतक वे यथासंभव समाज के ऐसे जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराते रहेंगे। इसके लिए उन्होंने लायंस कम्युनिटी किचन का निर्माण किया जो उल्टाडांगा में लायंस ज्योति रक्षा हॉस्पिटल के प्रांगण में है। यहां रोजाना लगभग 5000 लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। यहां से भोजन को फूलबागान पुलिस, मनिकतला पुलिस, उल्टाडांगा पुलिस, बेलियाघटा पुलिस, बड़तला पुलिस, प्रगति मैदान पुलिस व रजारहाट पुलिस स्टेशन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।
लायंस किचन हब से कभी पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार तो कभी मसालेदार खिचड़ी बनाई जा रही है। नवरात्र के अष्टमी और नवमी को हलवा, चना और पूड़ी प्रसाद को लोगों में वितरित किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर सवामणी प्रसाद बनवा और बांट कर हनुमान जयंती के पर्व को मनाया जाएगा। इस कार्य में
सज्जन कुमार तुलस्यान, हिमाद्रि मुखर्जी, माखन चंद्र हलदर, अनूप कुमार घोष, पवन कुमार रॉय, मोहम्मद मुशर्रफ हुसैन, तापस जाना, नरेन्द्र केडिया, अशोक सिंघानिया और इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के कई अन्य सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मोहित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सूरज चोखानी, मनमोहन बागड़ी, अंकित झुनझुनवाला, दीपक बांका, दिनेश अग्रवाल, विष्णु बागला, नंदकिशोर अग्रवाल, नीतीश कानोड़िया, दीपक खेतावत, अमित अग्रवाल, राजीव कानोड़िया, कमल दुगड़, तुलसी दुगड़, दिलीप निधि पोद्दार, जुगल सिंघानिया, सुशील बगरड़िया, विकास अग्रवाल, अमित राज अग्रवाल, दामोदर लाल मोरे और लायंस कांकुड़गाछी के अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लायंस क्लब ऑफ पार्क स्ट्रीट, हिन्दुस्थान पार्क, मेगासिटी, कांकुड़गाछी फेमिना, कांचरापाड़ा, कांचरापाड़ा ग्रेटर, बेलडांगा, विवेकानंद, मदर टेरेसा सारणी, हावड़ा गंगेज गार्डन, बीबीडी बाग, आर्ट एंड कल्चर, सिटी ऑफ ग्लोरी, क्लासिक, सक्षम, कल्चरल सिटी, हावड़ा ग्रेटर, कोलकाता एक्टिव, साल्टलेक सेंट्रल पार्क, शिवपुर, प्रेरणा, कांकुड़गाछी बसुंधरा, कांकुड़गाछी ग्रेटर, कांकुड़गाछी एबिलिटी, कांकुड़गाछी वीआईपी, कांकुड़गाछी रोशनी, कांकुड़गाछी मोक्ष, कांकुड़गाछी मुस्कान, लिलुआ, मंगलम, बाघबाज़ार, सनशाइन, फरक्का, सर्कुलर फेमिना, हेरिटेज सिटी, जगदल, कांकिनारा, नैहाटी सेंट्रल, नैहाटी, नार्थ ईस्ट, रॉयल, विस्टा और अन्य क्लब ने सहभागिता की। लायंस और इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अलावा डायरेक्ट टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन ने इस कार्य की काफी सराहना की और भरपूर सहयोग दिया।