दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
1053

नई दिल्ली (टुडे न्यूज़): भारत समेत दुनियाभर में रविवार को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम “घर पर योग और परिवार के साथ योग है. अब से कुछ देर बाद दुनिया में आज योग का नया ‘सूर्योदय’ होने जा रहा है. योग दिवस मनाइए और कोरोना वायरस को हराइये. योग आपकी स्वस्थ जिंदगी का ‘पासपोर्ट’ है. कोरोना संकटकाल में योग की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमें जोड़े, साथ लाए, वही योग है. उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग दिवस एकजुटता का दिन है. पीएम मोदी ने कहा, “आज भावात्मक योग का दिन है. जो दूरियां खत्म करे, वही योग है. योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. हर दिन प्राणायाम कीजिए. दुनियाभर में योग का उत्साह बढ़ रहा है. योग का अर्थ समर्पण, सफलता है. हर परिस्थिति में समान रहने का नाम योग है. योग किसी से भेदभाव नहीं करता. योग कोई भी कर सकता है. योग से शांति और सहनशक्ति मिलती है. कर्म की कुशलता ही योग है. कोरोना से बचने के लिए योग जरूरी है.”
टुडे न्यूज़ आप लगातार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘पारिवारिक कवरेज’ देखें. साथ ही संक्रमण काल में योग दिवस पर आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली कवरेज का हमने आपके लिए खास इंतजाम किया है. आप हमारी विशेष कवरेज का हिस्सा बन सकते है. इसके आपको सिर्फ एक काम करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here