— दूसरे के चेहरे पर खुशियां लाकर मनाया जन्मदिन

0
1214

कोलकाता( टुडे न्यूज़) : लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर, रिकशा चालक और अनेक लोग जो कोरोना वायरस के अलावा भुखमरी से भी जूझ रहे हैैं, उनके लिए हेमंत गुप्ता एवं उनकी न्यूरो सोर्स की टीम फरिश्ता बनकर आए।
लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता कांकुड़गाछी द्वारा चलाए जा रहे लायंस कम्युनिटी किचन के सहयोग से हेमंत जी जो न्यूरो सोर्स स्टार्टअप माइंडस इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं, ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 1000 लोगों में भोजन वितरण किया। ये भाव यदि हर व्यक्ति में आ जाए तो शायद कोई भी भूखा नहीं सोएगा। हेमंत गुप्ता का यह विचार को और लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता कांकुड़गाछी का यह प्रयत्न सराहनीय है। वे इस मुहिम में लगे हैं कि पुलिस के माध्ययम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोज खाना प्रदान करवा पाए। इसमें गुंजन गुप्ता, सूरज चोखानी, नितिन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दीपक बांका, कनक दुगर, नन्दकिशोर अग्रवाल, हरि सोनी और संदीप मोदी की अहम भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here