कल्याणी( टुंडे न्यूज़).राष्ट्रीय कैडेट कोर के देशव्यापी प्रमुख अभियानों में से एक ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत नदिया जिला के कल्याणी के बोट पार्क और गंगा घाट
में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर आम जनों को जागरूक किया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने तलाब और आसपास के इलाकों को सफाई कर स्वच्छ्ता संदेश दिया. इस अवसर पर एनसीसी 49 बटालियन के कैडेट द्वारा बुधवार को पुनीत सागर अभियान के तहत लोगों को पृथ्वी के महत्व और ग्लोवल वार्मिंग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया. 49 बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल
सी. विशाल मिन्दिरता, सूबेदार मेजर सुधीर कुमार और अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे. कर्नल
सी. विशाल मिन्दिरता ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक के स्थानों एवं नदी तालाबों की सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.