कोलकाता (टुडे न्यूज़): आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा किया। वे रविवार को महानगर के शहीद मीनार मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा की जो विजय यात्रा शुरू हुई है वह रूकने वाली नहीं है। लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा को 42 में से 18 सीटें दी और विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाकर ही हमारी यह यात्रा पूरी होने वाली है। गृहमंत्री ने कहा कि यह यात्रा भाजपा के विकास की यात्रा नहीं है, बल्कि यह बंगाल के विकास की यात्रा है। यह यात्रा बंगाल की गरीब जनता के शोषण के खिलाफ संघर्ष की यात्रा है। यह सिंडिकेट को समाप्त करने की, रंगदारी समाप्त करने की यात्रा है। यह यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है। यह यात्रा बंगाल में रह रहे लाखों-करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की यात्रा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ जीत दर्ज कर बंगाल में सरकार बनाएगी।उन्होंने जनता से अपील की कि वे पांच साल के लिए बंगाल की कमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को सौंपे। भाजपा इन पांच साल में बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएगी। गृहमंत्री ने साफ़ कहा कि बंगाल का अगला मुख्यमंत्री कोई शहजादा नहीं बनेगा बल्कि इस राज्य की मिट्टी का कोई सपूत ही बनेगा। शहजादा शब्द से शाह का इशारा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की तरफ था। इसलिए उन्होंने कहा कि कोई शहजादा यहां का सीएम नहीं बनेगा, बल्कि बंगाल का भूमि पुत्र ही यहां का अगला सीएम होगा।
शरणार्थियों को नागरिकता देकर रहेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी यह कानून इसलिए लेकर आए, ताकि बंगाल में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी, लेकिन ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही है। बंगाल में उन्होंने सीएए के खिलाफ दंगे कराए। ट्रेनें फूंकवाई, रेलवे स्टेशनों को जला दिया गया। उन्होंने कहा, मैं ममता दीदी से सवाल पूछने आया हूं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं और आप इसका विरोध क्यों कर रही हो? आपको घुसपैठिए ही अपने लगते हैं। ममता दीदी देश के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं। वह गांधी जी के विचारों का विरोध कर रही हैं। वह डॉ अम्बेडकर के बनाये संविधान का विरोध कर रही हैं। शाह ने कहा कि 70 वर्षों से जो शरणार्थी यहां रह रहे हैं हम उनको नागरिकता देकर ही रहेंगे। अमित शाह ने एक बार फिर साफ कहा कि सीएए का चाहे कितना भी विरोध हो लेकिन हम इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया सीएए से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी।
कुछ महीनों में अयोध्या में बन जायेगा गगनचुंबी राम मंदिर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में कुछ ही महीनों के भीतर ही आसमान को छुने वाला भव्य राम मंदिर बन जाएगा। जिस अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी अयोध्या में उनका मंदिर बनाने के लिए हम 500 साल से लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य दलों पर राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर दिया है।
बंगाल में ‘आर नोय अन्याय ‘ अभियान की शाह ने की शुरुआत
शहीद मीनार के सभा मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘आर नोय अन्याय ‘ अर्थात अब और नहीं अत्याचार अभियान को शुरू किया। माना जा रहा है की शाह ने यह अभियान तृणमूल के ‘दीदी के बोलो ‘ अभियान के जवाब में शुरू किया है । उन्होंने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बंगाल की जनता अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान से एक-एक बंगाली को जोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से मोबाइल नंबर – 9727294294 पर मिस्ड कॉल कर इस अभियान से जुड़ने की अपील की। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वह बंगाल के घर-घर व गली-गली में इस अभियान को लेकर जाएंगे और तृणमूल के अत्याचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे।
वामपंथियों व कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता पहुँचाने पर वाममोर्चा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर शाह के खिलाफ काले झंडे लेकर दमदम एयरपोर्ट के आसपास तथा अन्य स्थानों पर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वामपंथी समर्थकों तथा कांग्रेस के लोगों ने शाह गो बैक के नारे लगाए। इस दिन पुलिस प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किये थे।
दर्शन-पूजन को कालीघाट मंदिर पहुंचे अमित शाह
शहीद मीनार मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर पहुंचे । उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व् प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मंदिर पहुंचे थे। बताया जाता है कि शाह ने यहां पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ नगर निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
वर्ष में 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सकेंगे सुरक्षा बल के जवान
इस दिन केन्द्रीय गृहमंत्री ने राजारहाट न्यू टाउन में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
केंद्र सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि सभी सुरक्षाबलों के जवान साल में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सके। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एनएसजी सहित सभी सुरक्षाबलों के हित के लिए कार्य कर रही है। सिर्फ सुरक्षा बल ही नहीं उनके परिवार के हर सदस्य खुश व सुखी रहे, स्वास्थ्य, आवास सुविधा, पढ़ाई लिखाई सही से हो इन सभी विषयों पर ध्यान दे रही है। शाह ने राजारहाट न्यू टाउन से ही हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई में भी एनएसजी के लिए बने आवासीय हाउसिंग कंपलेक्स का उद्घाटन किया। उन्होंने एनएसजी के आतंक निरोध ऑपरेशन की भी खूब प्रशंसा की।
मौके पर गृहमंत्री के समक्ष एनएसजी कमांडो ने आतंकवादियों से निपटने के लिए वे कितने तैयार हैं, इसका मॉक ड्रिल भी पेश किया। चाहे ऊंची इमारतों में आतंकियों के बीच फंसे लोगों को बाहर निकालना हो या फिर आतंकियों से निपटना।