–बाबा साहब के अनुयायियों ने जरूरतमंदों में बांटी खाद्य सामग्रियां

0
834

कोलकाता( टुडे न्यूज़ ) : कोरोना संकटकाल में जरुरतमंद परिवारों की समस्याएं बढ़ गई हैं। इनकी मदद के लिए विभिन्न संस्थाएं सक्रिय हैं। इसी बीच तिलजला डॉ. बीआर आंबेडकर अनुरागी वृंद की तरफ से जरुरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्रियां बांटी गई। गुरुवार को सुबह- शाम पंचान्नो ग्राम के करीब 500 लोगों में चावल, दाल, आलू, केक इत्यादि भोजन के सामान दिए गए। सुबह श्री श्री गुरुचांद ठाकुर उद्यान में डॉ. बीआर आंबेडकर मिशन के प्रदेश महासचिव समीर कुमार दास ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम को शुरू किया गया। इस अवसर पर समीर कुमार दास ने बाबा साहब के जीवन-आदर्श पर प्रकाश डाला। उन्होंने मौजूद लोगों से डॉ. बीआर आंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर समाज एवं देश में परिवर्तन लाया जा सकता है। दास ने कोरोना संकट काल में समाज के सामर्थ्य लोगों से जरुरतमंदों की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। मौके पर सोमेन विश्वास, रतन ढाली, मृत्युंजय तालुकदार सहित बाबा साहब अाम्बेडकर के अन्य अनुयाई मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here