नई दिल्ली (टुडे न्यूज़): अनलॉक 1.0 के दूसरे चरण के तहत आठ जून से देशभर के धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ ही मंदिर प्रशासनों ने भी तैयारी कर ली है। लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में सभी धार्मिक स्थल भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
अभी तक लोगों को खाना एवं अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने वाले मंदिर अब खुलने को तैयार हैं। इस दौरान वे कोविड-19 के खिलाफ तय मानक जैसे मास्क पहनना, भीड़-भाड़ न होने देना व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मानकों का ख्याल रखेंगे। मंदिरों ने अपने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी तय कर दी है।