कोलकाता (टुडे न्यूज़): कोरोना महामारी की भयंकर त्रासदी के बीच आज देश और दुनियर में 7 वां योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे- देश और दुनिया में मनाए जा रहे इंटरनेशनल योग दिवस 2021 की अद्भुत तस्वीरें और फोटोज सामने आ रही हैं.21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर 2वीं बटालियन एनडीआरएफ नदिया जिला के कल्याणी के हरिणघाटा में योग कार्यक्रम काआयोजन किया गया. योग कार्यक्रम में 2 वीं बटालियन
एनडीआरएफ के सभी रैंक के कार्मिकों ने बडें उत्साह के साथ बढ-चढ कर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने वज्रासन, मयूरासन, श्वासन सहित कई आसन निर्धारित योग प्रोटोकाल के तहत किए. कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करते हुए सभी निर्धारित दूरी पर खड़े होकर योगासन किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने कहा कि 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है. इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया.