कोलकाता(टुडे न्यूज):- राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सेकेंड बटालियन ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. इस दौरान सेकेंड बटालियन के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने राजारहाट स्थित कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर में अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, स्वयंसेवकों सहित 75 कर्मियों ने रोगियों के लिए रक्तदान किया. शिविर का आयोजन सेकेंड बटालियन एनडीआरएफ, कोलकाता के तत्वावधान में और अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद पूर्वांचल कोलकाता के सहयोग से किया गया, सेकेंड बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे महान कार्य है. एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो एक व्यक्ति समाज के लिए करता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई को जिंदगी मिलती है.