रामविलास पासवान ने चिराग को सौंपी लोजपा की कमान, 28 नवंबर को पटना में ताजपोशी

0
1092

नई दिल्ली ( टुडे न्यूज़ ): केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्य़क्ष होंगे. 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रामविलास पासवान चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपेंगे, हालांकि रामविलास पासवान खुद केंद्र सरकार में मंत्री बने रहेंगे. रामविलास पासवान ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले चिराग को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी इसके पांच साल बाद अब उन्हें नेतृत्व सौंपा जा रहा है.इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में चिराग की अहम भूमिका रही थी. दिल्ली में चिराग की ताजपोशी का ऐलान करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी अपना काम संभाले. पासवान ने कहा कि इसी साल 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौक़े पर पटना में इस बात का औपचारिक एलान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here