चेन्नई (टुडे न्यूज़): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्येतर एवंराज्य प्रायोजित आतंकवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में लोग सुरक्षित महसूस करें यह सुनिश्चित करने के लिये सरकार अतिरिक्त प्रयास करने के लिये प्रतिबद्ध है। सिंह ने मुंबई आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि देश राज्येतर आतंकवाद के साथ ही राज्य प्रायोजित आतंकवाद की मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रहा है। भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, “देश के लोग सुरक्षित महसूस करें यह सुनिश्चित करने के लिये सरकार अतिरिक्त प्रयास के लिये प्रतिबद्ध है जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें।” उन्होंने कहा, “जमीन पर सुरक्षा का दृढ़ रिश्ता समुद्र में सुरक्षा से है।” रक्षा मंत्री ने कहा कि मुंबई आतंकी हमला समुद्र के रास्ते से ही हुआ था, लेकिन सरकार दृढ़ प्रतिज्ञ है कि देश में ऐसी घटनाएं फिर न हों। सिंह ने इस समारोह में तटरक्षक बल के अधिकारियों और अन्य कर्मियों को 61 पदक प्रदान किये।