“शब्दाक्षर’ पश्चिम बंगाल की मासिक काव्य-गोष्ठी सम्पन्न”

0
540

कोलकाता ( टुडे न्यूज़):
बैसवारा समाज के तत्वावधान में, प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को होने वाली ‘शब्दाक्षर’ साहित्यिक संस्था पश्चिम बंगाल की मासिक काव्य-गोष्ठी,कोरोना काल के कारण रविवार को आभासी रूप से आयोजित हुई, और उसका सीधा प्रसारण “शब्दाक्षर फेसबुक पेज” पर भी किया गया। इस सरस काव्य आयोजन में रचनाकारों ने विभिन्न विषयों पर केंद्रित रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने की । पश्चिम बंगाल के ‘शब्दाक्षर’ प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ‘सावन’, ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय सलाहकार व बैसवारा समाज कोलकाता के अध्यक्ष तारक दत्त सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। ‘शब्दाक्षर’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में कार्यक्रम मे शामिल हुए। संस्था के राष्ट्रीय सचिव सुबोध कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर गोष्ठी में उपस्थित थे। ‘शब्दाक्षर’ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संतोष संप्रीति ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की । कवि गोष्ठी का सफल संचालन राष्ट्रीय साहित्य मंत्री नीता अनामिका ने किया। विजय श्री वंदिता की सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम पदाधिकारियों के अतिरिक्त काव्य-पाठ करने वाले कवि/कवत्रियों में शामिल थे-जय कुमार ‘रुसवा’, चंद्रिका प्रसाद ‘अनुरागी’, सविता पोद्दार,विद्या भंडारी, मृदुला कोठारी, सचिन देव वर्मा, लव सिंह, कनक लता तिवारी, सत्य प्रकाश भारतीय, श्यामल मजूमदार,महावीर सिंह ‘वीर’, रामकेश यादव, कृष्ण कुमार दूबे, गजेंद्र नाहटा,सत्येन्द्र सिंह ‘सत्य’, ब्रजेन्द्र मिश्रा,विकास अत्री, जीवन सिंह, प्रीति त्रिपाठी,अंजू छारिया, नन्दू बिहारी, सागर शर्मा ‘आजाद’, सुशीला चनानी ,निशान्त सिंह ‘गुलशन’,ज्योति खेमका,दीप्ति प्रसाद,एवं बाल कृष्ण इत्यादि। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here