कोरोना वायरस को हराने की जंग में डटी मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी

0
1066

कोलकाता(टुडे न्यूज़) : कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया जंग लड़ रही है वहीं इस लड़ाई में मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी, वेस्ट बंगाल अर्थात् मकाउट की टीम अहम भूमिका निभा रही है। टीम में शामिल छात्र एवं कर्मचारी दिन-रात एक कर संकट की इस घड़ी में लोगों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की भरसक कोशिश कर रहे हैं ताकि जानलेवा वायरस का सफाया किया का सके। यूनिवर्सिटी की तरफ़ से विभिन्न अस्पतालों, नगरपालिका, सेना, पुलिस, क्लब सहित अन्य विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक संसथाओं के माध्यम से लोगों में निशुल्क सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है। इस यूनिवर्सिटी के छात्र एवं कर्मचारी खुद भी सार्वजनिक स्थलों पर जाकर हैंड सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं। हालांकि इन दिनों यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की छुट्टी है, लेकिन कुछ विद्यार्थी एवं कर्मचारी मानवता की रक्षा के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। सामर्थ्य के अनुसार अथासंभव मकाउट की तरफ़ से हैंड सैनिटाइजर के अभाव को दूर करने की कोशिश की जा रही है। मौजूदा समय में जरूरत को देखते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डाक्टर सैकत मैत्रा की अनुमति लेकर छात्र एवं कर्मचारियों ने अपनी यूनिवर्सिटी की प्रयोगशाला में हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू किया है। आइए यहां के असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनूप कुमार मुखर्जी से जानते हैं कि अबतक उनके वहां से कितनी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर वितरित किए गए, उनकी टीम किस तरह से काम कर रही है और इसके प्रेरणाश्रोत कौन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here