भूखे को भोजन करा रहे हैं कमल सरकार

0
1127

कोलकाता( टुडे न्यूज़) : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के नैहाटी नगर पालिका के 22 नंबर वार्ड में हर दिन 1200 लोगों को भोजन भोजन वितरण कर रहे हैं समाजसेवी कमल सरकार।
कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है । इस महामारी से बचने के लिए लोग घरों में बंद है इस वक्त काम आने वाले लोग रोटी रोजी के संकट से जूझ रहे हैं इसी इनकी मदद के लिए कई संस्थानों और कई लोग प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में नैहाटी के
समाजसेवी कमल सरकार के निजी प्रयास से हर दिन असहाय लोगों में भोजन वितरण शुरू किए गया।कमल सरकार ने बताया कि रोज सुबह 6:00 बजे से खाना बनना शुरू हो जाता है दोपहर 12:00 से हम लोग सभी जरूरतमंद लोगों में खाना वितरण करते हैं। उन्होंने बताया कि इस इलाके में अधिकतर निर्माण श्रमिक और जूट मिल श्रमिक रहते हैं। इसके अलावा भी असहाय रोगियों को दवा भी मदद कराई गई है। उन्होंने बताया कि नैहाटी के नगरपालिका के 22 23 और 24 नंबर वार्ड में जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री का भी वितरण किए हैं। 3 मई तक जरूरतमंद लोगों में भोजन कराने का प्रयास कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here