हावड़ा ( टुडे न्यूज़) : लॉकडाउन के चलते कल- कारखाने व अन्य कार्य बंद होने से कई परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है, इसको देखते हुए हावड़ा के बेलगछिया इलाके में उद्योगपति शंभूनाथ झा ने मदद का हाथ बढ़ाया है. झा ने बेलगछिया के काजीपाड़ा इलाके में करीब 300 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को 15 दिनों की राशन सामग्री प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्वामीजी नगर दुर्गा कमेटी, काजीपाड़ा के माध्यम से 300 परिवारों को राशन पैकेट प्रदान किया गया है. इनमें बड़ी संख्या में कारखानों में काम करने वाले मजदूर व गरीब लोग हैं. प्रत्येक परिवार को चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, मसाला, सरसो तेल, नमक, सोयाबीन व मुरही से युक्त फूड पैकेट प्रदान किए गए हैं. झा ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश है कि उनके इलाके में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. हर जरूरतमंद परिवार तक संकट के इस समय में खाद्य सामग्री पहुंचे इसका पूरा प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि जबतक लॉकडाउन रहेगा उनसे जो संभव होगा आगे भी वह जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाते रहेंगे. खाद्य सामग्रियों के वितरण कार्य में पूजा कमेटी के समीर कुमार घोष, सचिव निमाई भट्टाचार्य, तपन दे, देवदास सरकार, अशोक बाग, विनय दे सरकार व अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा. बता दें कि उद्योगपति शंभूनाथ झा हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं.