कोलकाता (टुडे न्यूज़) : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी के जागुली स्थित सीमा सुरक्षा बल के 153 बटालियन के मुख्यालय में रविवार सुबह 10 किलोमीटर फिट इंडिया फ़्रीडम रन का आयोजन किया गया. नादिया फिटनेस को प्रोत्साहित करने और सभी को मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाने की कोशिश में यह आयोजन हुआ, जिसमें 6 अधिकारियों सहित 77 व्यक्तियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ उक्त रन पूरा किया. इस अवसर पर कमांडेंट ,जवाहर सिंह नेगी ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन में हमारे जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इससे शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं.