कोलकाता (टुडे न्यूज़):
पूरा देश महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के हरिणघाटा के एनडीआरएफ के दूसरी वाहिनी कैंप में स्वच्छ भारत अभियान आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनडीआरएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की. दूसरी बहिनी के कमांडेंट निशिथ उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का 6 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों से यह अभियान अब एक जन आंदोलन बन चुका है. प्रधानंत्री मोदी और उनकी सरकार के अथक प्रयासों का परिणाम है कि जहां देश को खुले में शौच से मुक्ति मिली, वहीं शहरों और गांवों को साफ रखने में भी इस अभियान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.