कोलकाता (टुडे न्यूज़) : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के गांधी म्यूजियम में एनडीआरएफ द्वारा स्काउट एंड गाइड के बच्चों को कोविड-19 डिजास्टर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत डिजास्टर से संबंधित शिक्षा दी गई. इस दौरान 50 बच्चों को आपदा की स्थिति से निपटने के बारे में शिक्षा दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सेंटर फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन के अध्यक्ष निशांत कुमार, बैरकपुर बार एसोसिएशन के सचिव रवींद्र नाथ भट्टाचार्य, अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुजीत बाल्मीकि , स्काउट एंड गाइड के प्रभारी संजीव झा ने किया. इस अवसर पर निशांत कुमार ने कहा कि इन बच्चों द्वारा समाज में जागरूकता पैदा की जाएगी जिससे कि डिजास्टर के दौरान समाज को सुरक्षित रखा जा सके। आने वाले दिनों में इस तरह के कई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।