कोलकाता (टुडे न्यूज़): नदिया जिला के कल्याणी में 2019 में स्थापित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कल्याणी ने 21 जून को ‘विश्व योग दिवस मनाया. इस अवसर पर छात्रावास में रह रहे एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रशासन के सहयोग से विश्व योग दिवस मनाया. कार्यकारी निदेशक डॉ. रामजी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में योग के महत्व पर जोर दिया. छात्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी कार्य और उम्र के हिसाब से रोजाना कम से कम 10 मिनट कुछ आसन योग करने चाहिए. कार्यकारी निदेशक के अलावा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय मल्लिक, प्रभारी संकाय (अकादमिक) डॉ कल्याणी गोस्वामी; समारोह के दौरान एम्स कल्याणी के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे. संस्थान के फिजियोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ. आनंदलक्ष्मी ने कुछ ऐसे व्यायाम दिखाए जो किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए काफी सरल थे.