कोलकाता (टुडे न्यूज़): उत्तर 24 परगना के खरदाह के एमएस मुखर्जी रोड मैं तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में 100 लोगों ने रक्तदान किया . इस शिविर का आयोजन खरदाह तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू साव और रंजय श्रीवास्तव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उत्तर 24 परगना जिला के हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ,खरदाह नगर पालिका के प्रशासक नीलू सरकार और अन्य तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे . इस अवसर पर अमित गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विकास के कार्य को देखकर लोगों ने ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाई है कन्याश्री, रूपोश्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कई योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इसी को देखते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2024की
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है










