कोलकाता (टुडे न्यूज़) : ईस्टर्न रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन (ईआरईए) अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। इसी कड़ी में 11 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान
एसोसिएशन के जोनल सचिव दिनेश विश्वास की पहल और ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन ( एआईआरईएफ ) के अध्यक्ष एसपी वर्मा के नेतृत्व में ईआरईए के पूर्व रेलवे के अध्यक्ष कंकन कुमार गुनरी तथा फेडरेशन के सलाहकार एमएम गौतम और आर गौतम ने दिल्ली में कई मंत्रियों एवं सांसदों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश, दानवे रावसाहेब दादाराव, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद देवश्री चौधरी व सांसद जगन्नाथ सरकार से मुलाकात की और रेलवे में कार्यरत इंजीनियरों की समस्याएं बताई। समस्याओं को अविलंब दूर करने की मांग की गई। इस पर मंत्रियों एवं सांसदों ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि वे मामले को देखेंगे और लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए रेल मंत्री के साथ बात करेंगे। फोन पर बात करने पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा ने रेलवे इंजीनियरों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता से देखने और न्यायोचित लंबित मुद्दों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया।