कल्याणी (टुंडे न्यूज़):नदिया जिला के कल्याणी में स्थित कल्याणी एम्स में नई दिल्ली एम्स के ईएनटी और हेड-नेक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के प्रमुख प्रसिद्ध सर्जन और शिक्षाविद्, प्रो. (डॉ.) आलोक ठाकर निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर ठाकुर ने चिकित्सा क्षेत्र में एम्स कल्याणी के विकास पर प्रकाश डाला इस अवसर पर कल्याणी है उसके डायरेक्टर रामजी सिंह, एम एस कर्नल अजय मल्लिक, कल्याणी एम्स के सीपीआरओ डॉक्टर सुकांतो सरकार उपस्थित थे.प्रोफेसर ठाकर ईएनटी विकारों के कई राष्ट्रीय दिशानिर्देशों की योजना बनाने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक विशेषज्ञ सदस्य हैं. प्रोफेसर ठाकर एम्स कल्याणी की अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) चित्रा सरकार के निमंत्रण पर यहां एम्स कल्याणी आए हैं. अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय अनुक्रमित पत्रिकाओं में उनके 300 से अधिक प्रकाशन हैं और वह कई अकादमिक समाजों के प्रमुख प्रशासनिक और संचालन पदों पर हैं.
अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने संकायों और छात्रों के साथ बातचीत की और नैदानिक चर्चाओं में भाग लिया. उन्होंने संरचित रेजीडेंसी प्रशिक्षण में गहरी रुचि ली और कनिष्ठ और वरिष्ठ निवासियों के साथ अपने विचारों और ज्ञान को खुलकर साझा किया. प्रो. ठाकर ने रोगी देखभाल में हालिया प्रगति, कोविड अवधि के दौरान नैदानिक परीक्षणों के साथ संस्थागत अनुभव और अनुसंधान पद्धतियों की बारीकियों से संबंधित विषयों पर तीन अतिथि व्याख्यान दिए. इसमें कल्याणी और कोलकाता के कई डॉक्टरों ने भाग लिया. उन्होंने मस्तिष्क हर्नियेशन के साथ खोपड़ी-आधार दोष के एक दुर्लभ रूप की मरम्मत में सर्जिकल कदमों का भी प्रदर्शन किया.डॉ. ठाकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कल्याणी एम्स बेहतर सेवा देने के लिए तैयार हुआ है. यहां पर हर तरह का चिकित्सा की व्यवस्था किया जा रहा है.
एम्स कल्याणी जिस तरह से दिन प्रतिदिन विकास की प्रगति में आगे बढ़ रहा है या देखकर यह देखकर अच्छा लग रहा है इतने कम समय में एम्स कल्याणी बेहतर सेवा देने के लिए तैयार हो गया है . उन्होंने कैंसर के रोकथाम के लिए लोगों को तंबाकू सेवन करने से मना किया सरकार द्वारा कई प्रयास किया जा रहे हैं.