पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कांकिनाड़ाबोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की उत्कृष्ट उपलब्धि

0
61

कांकिनाड़ा (टुडे न्यूज़): उत्तर 24 परगना के कांकिनाड़ा में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कांकिनाड़ा ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मेहनत, लगन और समर्पण से अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।कक्षा 10 के परिणामों में ऋषिका गुप्ता ने 97.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और साथ ही पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। द्वितीय स्थान पर सोमदत्ता दास रहीं जिन्होंने 96% अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर खुशी गुप्ता एवं लिशा कुमारी संयुक्त रूप से 91.2% अंकों के साथ रहीं। आदर्श शॉ ने 90.6% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष कक्षा 10 में कुल 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।कक्षा 12 में भी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान सौम्या शॉ ने 97.4% अंक प्राप्त कर हासिल किया। द्वितीय स्थान पर रहीं तृषा रॉय, जिनके अंक 95.8% रहे। तृतीय स्थान संस्कृति शॉ को 94.6% अंकों के साथ प्राप्त हुआ तथा अदिति कुलकर्णी ने 93.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 से कुल 33 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों कक्षाओं में परिणाम 100% रहा।उपरोक्त सभी अंकों की गणना पाँच मुख्य विषयों के आधार पर की गई है। विद्यालय परिवार को इस सफलता पर गर्व है और यह उपलब्धि विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। प्राचार्य श्री मनीष रॉय ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं समस्त विद्यालय परिवार को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आगामी सत्र में नई ऊर्जा के साथ और भी बेहतर परिणामों के लिए प्रयत्नों पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here