मुंबई में एनडीए की रैली शुरू हो गई है. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले समेत कई नेता मौजूद हैं ।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले पीएम मोदी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की दत्तक बेटी अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया ।
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, प्रकाश सिंह बादल समेत एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव के दो पहलू हैं, एक है काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से एक काम कल (गुरुवार) पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है, वो है पोलिंग बूथ जीतना. बनारस जीत गए, पोलिंग बूथ जीतना है और एक भी पोलिंग बूथ में बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देंगे।
बता दें कि गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी शहर में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था।
वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र के दौरे पर रहे. उन्होंने बालेश्वर में चुनावी सभा करने के साथ जगतसिंहपुर में भी जनमानस को संबोधित किया।