कल्याणी: नदिया जिला के मोहनपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पश्चिम बंगाल के मुख्यालय में नेहरू युवा केंद्र के स्वसेवको को एक हफ्ते की प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह वॉलिंटियर आपातकाल में जान माल की रक्षा करने के लिए डिजास्टर ट्रेनिंग दी जा रही है। एनडीआरएफ के दुसरी बटालियन के कमांडेंट निशित उपाध्याय ने ट्रेनिंग का उद्घाटनीय भाषण देकर किया। यह ट्रेनिंग 2 सितंबर से 7 सितंबर तक होगा। इस ट्रेनिंग में नेहरू युवा केंद्र के 30 वालंटियर को दिया जा रहा है। कमांडेंट निशिध उपाध्याय ने बताया कि इस तरह ट्रेनिंग हम लोग स्कूलो, कॉलेजों और समाजीक संस्थाओं को देते आ रहे हैं यह पहली बार है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न जिलों से आए युवा और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा गया। वर्ष 2019 में कुछ 630 नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर रोको प्रशिक्षित किए जाएंगे।
नेहरू युवा केंद्र के पश्चिम बंगाल के डिप्टी डायरेक्टर नंदिता भट्टाचार्य ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण हमारे संगठन के युवा युवतियों को पहली बार मिलने जा रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। इस कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट स्वयंवर सिंह, डिप्टी कमांडेंट विजय सिंह चौधरी अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।