अमेरिका के टेक्सास में एक सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

0
1103

ह्यूस्टन. अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय-अमेरिकी सिख (Indian-American Sikh) पुलिस अधिकारी की (Police Officer) ट्रैफिक सिग्नल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज के हवाले से कहा कि संदीप सिंह धालीवाल ने एक वाहन को रोका, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे. वाहन में से एक व्यक्ति बाहर निकला और उसने 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर उसने कम से कम दो गोलियां चलाई.धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे. वह टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे. सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए धालीवाल को अपने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पुलिस में सेवा देने की इजाजत दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि हमलावार को निकट के एक शॉपिंग सेंटर में जाते देखा गया. धालीवाल के पास जो कैमरा था, उसमें इस पूरे मामले का वीडिया बन गया था और जांचकर्ताओं ने गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली. भारत के विदेशमंत्री ने इस घटना के बाद ट्वीट कर परिवार वालों का हौसला बांधा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here