कल्याणी (टुडे न्यूज़) :नदिया जिला के कल्याणी और राणाघाट में छठ पूजा की तैयारी बड़ी धूमधाम से हो रही है। कल्याणी के हाउसिंग झील पाड़ा और मित्रों पाड़ा में तालाब के किनार छठ व्रत रखने वाली माताओं घाट बनाते देखा गया। स्थानीय निवासी रोहन साव ने बताया कि हम लोग बचपन से ही देखते हैं अरे इन दोनों तालाब के किनारे छठ पूजा होता है। इन दोनों खातों में करीब 1500 माताएं छठ पूजा करने आती है । राणाघाट के हबीबपुर में छठ पूजा की तैयारी बड़े जोरों से चल रही है तलाव के सफाई और घाटों की सफाई की जा रही है स्थानीय निवासी मनोज कुमार विन ने बताया कि इनके पूर्वज देश बंटवारे के बाद से ही इस शहर में बस गए हैं। करीब पांच हजार परिवार जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से यहां पर आकर रहने लगे हैं यहां छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाता है ।