एनडीआरएफ का नया कैंपस राष्ट्र को समर्पित

0
1070

काल्याणी : नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने मंगलवार को नदिया जिले की हरिनघाटा में एनडीआरएफ के नवनिर्मित एमटी पार्क, स्विमिंग पूल एवं आवासन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही फोर्स की द्वितीय बटालियन के कैंपस को राष्ट्र को समर्पित किया| इस अवसर पर एनडीआरएफ मुख्यालय के पदाधिकारी, द्वितीय बटालियन के पदाधिकारी व सदस्य तथा राज्य प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मौके पर अतिथि वक्ताओं ने यहां एनडीआरएफ के कैंपस को सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व की बात बताई| यह कैंपस 60 एकड़ भूमि पर विस्तृत है। इसके अलावा 4 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 से संपर्क करने के लिए है। एनडीआरएफ की द्वितीय बटालियन पूरे पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सक्रिय है। इस अवसर पर एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि एनडीअारएफ कम समय में विस्तृत क्षेत्र में कार्यरत है। इसके प्रति लोगों में विश्वास है। एनडीआरएफ की द्वितीय बटालियन के कमांडेंट निशित उपाध्याय ने महानिदेशक एसएन प्रधान और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here