बीजेपी को बंगाल में काउंटिंग के दिन भी हिंसा का डर, EC से लगा सकती है गुहार

0
1257

दरअसल बंगाल में हुए सभी चरणों के चुनावों में लगातार हिंसा की खबरें सामने आई थीं ऐसे में बीजेपी को आशंका है कि ये सिलसिला मतगणना में भी जारी रह सकता है

लोकसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार यानी कि 23 मई को आने हैं। एग्ज़िट पोल के बाद और कुछ ईवीएम के रखरखावों को लेकर उठे सवालों के बाद मंगलवार को विपक्षी दलों ने बैठक भी की। इस बैठक में ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग के साथ बैठक की बात तय की गई। विपक्षी दलों ने ईवीएम-वीवीपैट के सौ प्रतिशत मिलान के लिए सुप्रीम कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग की।

अब खबर है कि भारतीय जनता पार्टी को आशंका है कि मतगणना के दौरान बंगाल में भारी हिंसा हो सकती है। दरअसल बंगाल में हुए सभी चरणों के चुनावों में लगातार हिंसा की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में बीजेपी को आशंका है कि ये सिलसिला मतगणना में भी जारी रह सकता है. बीजेपी इस बारे में चुनाव आयोग के पास भी जाने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों को ये निर्देश भी दिया है कि काउंटिंग के दौरान मशीनें खुलने के सभी काउंटर पर उसके प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here