कोलकाता (टुडे न्यूज़) : ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के ईस्टर्न रेलवे जोन के संगठन सचिव मानिक दास की कोच के नीचे आने से मृत्यु हो गई। इस घटना से एसोसिएशन में शोक की लहर है। एसोसिएशन इस दुख की घड़ी में दास के परिवार के साथ खड़ा है। मानिक दास एसोसिएशन के जोनल महासचिव समीर दास (ईस्टर्न रेलवे) के बड़े भाई थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू अलीपुरद्वार में मंगलवार शाम को यह घटना हुई। मानिक दास रेलवे में तकनीशियन थे। वह सियालदह से पदातिक एक्सप्रेस में ड्यूटी पर गए थे। परिजनों का कहना है कि दूसरे दिन लौटते वक्त वह मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक ट्रेन के चल जाने से वह उसकी चपेट में आ गए। शुक्रवार को सुबह उनका पार्थिव शरीर सियालदह लाया जाएगा। वहां से सोदपुर स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा। समीर दास ने कहा कि एक भाई के दुनिया से चले जाने का जो दुख है उसे बोलकर नहीं जताया जा सकता है। बड़े भाई के जाने का दर्द जीवन पर्यंत रहेगा। उनके चले जाने से परिवार एवं संगठन को जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है।