कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में एनडीआरफ के दूसरी बटालियन द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न तालाबों की सफाई की गई। जलाशय संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्य किया गया। इसके तहत 40 एनडीआरएफ के जवानों एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर तालाबों की साफ-सफाई की। इस दौरान तालाबों से जलकुंभी हटाई गई एवं आसपास का कचरा साफ किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट निशित उपाध्याय और डिप्टी कमांडेंट स्वयंवर सिंह के नेतृत्व में तालाबों की सफाई की गई। इस अवसर पर कमांडेड निशित उपाध्याय ने कहा कि जल हमारे लिए बहुमूल्य है। जल है तो हम हैं और यह धरती भी है। इन जलाशयों का संरक्षण करना हम सभी लोगों का दायित्व है। इसी को मद्देनजर इन जलाशयों की सफाई करने की पहल की गई। आने वाले दिनों में एनडीआरएफ के जवान और भी जलाशयों की साफ-सफाई करेंगे। सफाई के साथ तालाबों के किनारे पौधारोपण भी किया जाएगा।