चार घंटे में हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें डॉक्टर, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : CM ममता

0
1302

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले हुए डॉक्टरों पर हमले को लेकर हड़ताल जारी है। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को फटकार लगाई है। उन्होंने चिकित्सकों को चार घंटे में हड़ताल खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है।

ममता बनर्जी ने गुरुवार को सरकारी अस्पताल सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) का दौरा किया। यहां जूनियर डॉक्टर शहर के एक अन्य अस्पताल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर बीते दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने इमरजेंसी विभाग के बाहर अस्पताल की लॉबी में बैठे कुछ मरीजों से बातचीत की और अस्पताल के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने ‘न्याय’ की मांग करते हुए नारे भी लगाए।

विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “कोई रोगियों की सेवा से इनकार करके चिकित्सक नहीं बन सकता। मैं आप सभी से चार घंटों में कार्य को फिर से शुरू करने के लिए कहती हूं। अगर आप इस तरह की बाधा जारी रखेंगे तो सरकारी छात्रावास की सुविधा छीन ली जाएगी।”

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने जूनियर चिकित्सकों पर हमले की निंदा की है, लेकिन चिकित्सक होने की वजह से वे अपनी सेवाएं नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा, “यहां तक कि पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं, लेकिन वे धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते।”

उन्होंने कहा, “अस्पताल के काम में बाधा अपराध है। अच्छी भावना को विकसित होने दें। मैं आपसे काम फिर शुरू करने की अपील करती हूं। अगर बाधा जारी रहती है, तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here