बीजेपी सांसदों का बंगाल पुलिस पर आरोप- निर्दोषों पर चलाती है गोलियां

0
1270

गुरुवार को हुई हिंसक झड़प से बंगाल में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इस हिंसा में नाबालिक समेत 2 लोगों की मौत हो गई थी। अब इस हिंसा पर बर्धमान-दुर्गापुर से सांसद एसएस अहलूवालिया का बयान सामने आया है। उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है।

बीजेपी सांसद एसएस आहलूवालिया ने हिंसा पर कहा कि सामान खरीदने जा रहे एक 17 साल के बच्चे को गोली मार दी जाती है। पुलिस ने प्वॉइंट ब्लैंक रेंज से उसके सिर में गोरी मारी। एक वेंडर को भी गोली मारी गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा शख्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच है।

उन्होंने कहा कि इस हिंसा में 7 लोगों को गोली मारी गई। पुलिस बदमाशों के लिए बैटन संभालती है और निर्दोषों पर गोलियां चलाती है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने गोलियां चलाई हैं जिसमें दो की मौत हुई है।

एसएस अहलूवालिया ने कहा, ‘पुलिस ने उन्हें मार दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हवाई फायरिंग की गई थी। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया है तो गोलियां लोगों के शरीर में कैसे लग गईं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। छोटे वेंडरों के परिवारों को तबाह किया जा रहा है।’

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार भाटपारा हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने में जुटी है। भाटपारा हिंसा के विरोध में सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में एक टीम कोलकाता पहुंची है। टीम में उनके अलावा सांसद सत्यपाल सिंह और बी डी राम हैं। सांसद टीएमसी सरकार के खिलाफ मार्च भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here