लायंस इंटरनेशनल ने किया सेवा कार्य का विस्तार

0
1668

कांकिनाड़ा लायंस आई क्लीनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में कंप्यूटरीकृत आई टेस्टिंग मसीन का उद्घाटन

कोलकाता : लायंस इंटरनेशनल ने सेवा कार्य में आगे बढ़ते हुए कांकिनाड़ा लायंस आई क्लीनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में कंप्यूटरीकृत आई टेस्टिंग मसीन का उद्घाटन किया। रविवार को लायन विमल ड्रोलिया ने इस आधुनिक यंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन किशन कुमार पोद्दार मुख्य अतिथि थे।

अन्य सम्मानित अतिथियों में सुधा जायसवाल, अरुण जैन, त्रिलोक राजगरिया, पवन बेरी, आलोक खेतान व अमित बोथरा शामिल थे। अध्यक्ष समीर शेखर गुप्ता, सचिव आशीष कुमार साहा व प्रिंस कुमार आदि सक्रिय रहे। पदाधिकारियों ने सेवा कार्य मे सभी सदस्यों से और सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here