जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 118 वीं जयंती पर किया गया याद

0
1981

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की 188 वीं जयंती समारोह शनिवार को कांकिनाड़ा में धूमधाम से मनाई गई। इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राज कुमार यादव और आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे। इस समारोह की शुरूआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर माल्यार्पण कर के किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की जयंती के अवसर पर उनके मूल्यों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करने पर जोर दिया गया।

समाजसेवी राज कुमार यादव ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वह एक महान शिक्षाविद् और उज्ज्वल राष्ट्रवादी विचारक थे और उनकी जयंती पर मैं शत-शत नमन करता हूँ। उनके जन्म दिवस के उपलब्ध पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में रोहित यादव, अविनाश सिंह, पार्थिक यादव, आनंद, राजेश, रवि साव, राहुल सिंह, सुशील राणा और अन्य भाजपा सदस्य उपस्थिति थे।

आपको बता दें कि  डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को बंगाल में हुआ था । डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने सन् 1939 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश लिया । वे बंगाल विधानसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए । उन्होंने पश्चिम बंगाल को भारत से पृथक् न होने देने हेतु पटेल की तरह ही अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी । वह जवाहर लाल नेहरू कैबिनेट में उद्योग और आपूर्ति मंत्री रहे, लेकिन नेहरू से मतभेदों के कारण उन्होंने त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी ।

डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त और राष्ट्रनेता थे । भारतीय हिन्दू संस्कृति में उनकी अटूट आस्था थी । यह कहना गलत होगा कि वे अन्य सम्प्रदाय व जाति के विरोधी थे । वे सच्चे भारतीय थे । भारतीयता की रक्षा ही उनके जीवन का सिद्धान्त था, जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की 188 वीं जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here