कोलकाता (टुडे न्यूज़) : ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के ईस्टर्न रेलवे जोन के दिवंगत संगठन सचिव मानिक दास को एसोसिएशन की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई। इसके लिए गुरुवार को एसोसिएशन के जोनल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। मौके पर भाई एवं एसोसिएशन के जोनल महासचिव समीर कुमार दास के साथ ही पूर्व रेलवे के सीपीओ सूर्या प्रकाश (एडमिनिस्ट्रेशन), सीएमएम जी तमोसय (सेल), डिप्टी सीएसटीई एसपी सोरेन, (टेली), मुख्यालय सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों ने मानिक दास की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष एलके हेमब्रम, कार्यकारी अध्यक्ष चांदसी पासवान, अतिरिक्त सचिव संजय मंडल सहित सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिवों ने अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन के मेट्रो रेलवे के जोनल सचिव भोला राम भी मौके पर मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत मानिक दास के स्वजन भी शामिल हुए। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले ड्यूटी के दौरान रेलवे कोच के नीचे आ जाने से मानिक दास की मृत्यु हो गई। घरवालों के अनुसार न्यू अलीपुरद्वार में उनके साथ यह घटना हुई थी। मानिक दास रेलवे में तकनीशियन थे। वह सियालदह से पदातिक एक्सप्रेस में ड्यूटी पर गए थे। वह मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक ट्रेन के चल जाने से वह उसकी चपेट में आ गए थे।