कोलकाताः महालया से देवी पक्ष का आगमन हो जाता है. इस दिन से ही बंगाल में दुर्गापूजा का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगता है. समाज में ऐसे भी लोग हैं जो न नये कपड़े खरीद पाते हैं और न पूजा का आनंद उठा पाते हैं. महानगर के वार्ड २६ स्थित ऐसी ही जरुरतमंद २५० महिलाआें में समाजसेवी संस्था संस्कार ने साड़ियां वितरीत की। संस्कार के संस्थापक पंकज केड़िया के तत्वावधान में यह मेगा कार्यक्रम ऐतिहासिक चैतन्य लाइब्रेरी में आयोजित किया गया था। साड़ी वितरण के साथ चक्षु परीक्षण शिविर व चश्मा वितरण भी किया गया. इस मौके पर बतौर अतिथि भाजपा नेताव अभिनेता जय बनर्जी,भाजपा के प0 बं0 महामंत्री श्री प्रताप बनर्जी, विश्वजीत दा, भानू प्रकाश मिश्रा, भाजपा राज्य कार्यकरिणी सदस्य भूषण शार्मा, मनोज सिंह पराशर, मानव शार्मा, सुनील सिंह , व्यवसायी सोनू गुप्ता समेत अन्य ने संस्था के कार्यों व पंकज केडिया के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर १२० लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमें ८० लोगों को चश्मा दिया जायेगा. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ और उत्तरीय उढ़ा कर स्वागत किया गया. अतिथियों ने भारतमाता की तस्वीर पर माल्यर्पण भी किया. कार्यक्रम की सफलता में गोपाल सिंह, राकेश सिंह,राहुल सिंह, मानव बाग,दिलीप सिंह, अरुण सिंह,हरेंद्र श्रीवास्तव मिथिलेश सिंह, राजू दास आदि का सक्रिय योगदान रहा