सच सामने आकर रहेगा, ममता को दिल्ली जाने का कोई फायदा नहीं: नाजिया

0
1532

कोलकाता: कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार सीबीआई के दो बार समन देने के बाद भी वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। इस मामले पर बंगाल की राजनीति में काफी गर्म हो गई है। उसके बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है, गत काल ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था जिसके बाद वह आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होने वाली है।
भाजपा नेता नाजिया इलाही खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मिलने का समय मांगने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक उड़ाते हुए इसे “मौकापरस्ती की राजनीति का बेहतरीन उदाहरण” और “खुद को सीबीआई के शिकंजे से बचाने का हताशा भरा प्रयास करार दिया।” बैठक के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीते सप्ताह समय मांगा था और ममता बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं।
भाजपा नेता नाजिया इलाही खान ने कहा कि राजीव कुमार से पूछताछ करने पर मुख्यमंत्री और उनके प्रिय नेताओ की सच्चाई सामने आ जाएगी। इसलिए वो नहीं चाहती कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी हो। अदालत हमेशा सच का साथ देता है। अगर राजीव कुमार सही में एक सच्चे सिपाही है तो उन्हें खुद को सरेंडर कर देना चाहिए। केंद्र सरकार नारदा, शारदा समेत अन्य चिटफंड मामलों कार्रवाई कर रही है और उसकी सजा भी आरोपियों को मिलकर रहेगी।
आगे नाजिया ने कहा कि, हम सभी जानते हैं कि ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया था। उनके मन में संघीय ढांचे के प्रति कोई सम्मान नहीं है। यहां तक कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह प्रधानमंत्री के रूप में मोदीजी का सम्मान करने की जरूरत महसूस नहीं करतीं।” उन्होंने कहा, “अब अचानक वह दिल्ली क्यों और किस लिये दिल्ली जा रही हैं, यह एक खुला रहस्य है। बनर्जी खुद को और अपनी पार्टी के नेताओं को सीबीआई के शिकंजे से बचाने के लिये दिल्ली जा रही हैं जो बंगाल में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here